कियारा आडवाणी आज 1 नवंबर को अपना पहला करवाचौथ मनाया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पहले करवाचौथ पर मेहंदी की तस्वीर शेयर की है। फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं। इंस्टाग्राम स्टोरी पर कियारा आडवाणी ने अपनी मिनिमल मेहंदी डिजाइन की तस्वीर शेयर की है। मेहंदी का डिजाइन एक सितारा का है, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है। इस साल की शुरुआत में 7 फरवरी को सिद्धार्थ और कियारा की शादी राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में हुई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो उन्हें खूब प्यार मिला था।