किस्सा है दिव्या भारती की आखिरी फिल्म ‘रंग’ का। दिव्या भारती की जब मौत हुई, उस वक्त वो करीब 1 दर्जन से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा थीं। फिल्म ‘रंग’ में दिव्या भारती और आयशा जुल्का एक साथ देखी गई थीं। आयशा जुल्का ने बीबीसी से बातचीत में बताया कि दिव्या के निधन के बाद जब ‘रंग’ का ट्रायल हुआ, उस दिन बेहद अजीब घटना हुई थी। जुल्का के अनुसार फिल्म शुरू होने पर जैसे ही दिव्या भारती का कार में ब्रेक लगाने वाला सीन आया, अचानक से इलेक्ट्रिक शॉक से चिंगारी निकली और स्क्रीन टूट कर गिर गई। हॉल की बिजली बंद हो गई। पूरे हॉल में अंधेरा गया। लोगो की चीखें निकल पड़ीं।
दिव्या की मौत, फिल्म ट्रायल में टूटी स्क्रीन
RELATED ARTICLES