बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव पर रेव पार्टी कराने और सांपों की तस्करी का आरोप लगा है। नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले का खुलासा भाजपा सांसद मेनका गांधी से जुड़े ऑर्गनाइजेशन पीएफए ने स्टिंग ऑपरेशन से किया। हरियाणा के गुरुग्राम में जन्मे एल्विश यादव यू-ट्यूब पर अपने व्लॉग्स और स्ट्रीमिंग के लिए फेमस हैं। उनका असली नाम सिद्धार्थ यादव है। एल्विश हर महीने 15 लाख से ज़्यादा की कमाई करते हैं। गुरुग्राम में 14 करोड़ की कीमत का चार मंजिला आलीशान घर और तमाम लग्जरी कार हैं।