कंगना रनौत अपनी फिल्म ‘तेजस’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल देखकर दुखी हैं। उन्होंने एक वीडियो में दर्शकों से थिएटर जाकर फिल्म देखने की अपील की। जिसपर अभिनेता प्रकाश राज ने तीखा तंज कसा है। अपनी फिल्म का बुरा हाल देख कंगना सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लोगों से कह रही हैं, दोस्तों मेरी फिल्म जिन्होंने भी देखी है, वो बहुत तारीफ कर रहे हैं और आशीर्वाद दे रहे हैं। वे सिनेमाघरों जाकर फिल्म देखें, नहीं तो थिएटर्स बंद हो जाएंगे, सर्वाइव नहीं कर पाएंगे। कंगना के इस वीडियो पर प्रकाश राज ने तंज कसते हुए लिखा, इंडिया को अभी 2014 में ही आजादी मिली है। प्लीज वेट करो, संख्या बढ़ जाएगी…#justasking…