फिल्म की शूटिंग के लिए बनारस पहुंचे नाना पाटेकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक युवक को सेल्फी लेने के दौरान थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि मामला गरमाने पर नाना ने सफाई देते हुए पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया और दावा किया कि उन्होंने युवक को माफी मांगने के लिए वापस बुलवाया था। उनके दावे को वीडियों में दिखे युवक ने झूठा बता दिया है। युवक का नाम राज सोनकर है।
विस्तार से..
इस कांड को लेकर सोशल मीडिया पर हो रही छीछालेदर को देखते हुए बुधवार की देर रात नाना पाटेकर ने वीडियो संदेश में अपनी सफाई दी। उन्होंने इस घटनाक्रम के बारे में बताया कि युवक को थप्पड़ मारना उनकी फिल्म का एक सीन था। इस सीन का रिहर्सल भी हो चुका था और दोबारा शूट करने के दौरान बीच में यह युवक न जाने कहां से आ गया, जिसे मैंने नहीं पहचाना और सीन समझ के उसको मार दिया। बाद में उसे माफी मांगने के लिए बुलाया, लेकिन वह युवक डर की वजह से भाग गया। इस सफाई के बाद वीडियो में दिखा युवक भी सामने आया है और उसने नाना पाटेकर को झूठा बताया।
तुलसीपुर का रहने वाला युवक राज सोनकर गंगा स्नान करने के लिए दोपहर में 1:00 बजे दशाश्वमेध घाट की तरफ गया था। यहां उसने शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर को देखा तो अपने चहेते कलाकार के साथ सेल्फी लेने का मन बनाया। राज सोनकर ने बताया कि वह जब सेल्फी लेने जा रहा था तो बाउंसरों ने उसे रोका, लेकिन वह चुपके से उनके पास चला गया। तभी नाना पाटेकर ने उसे थप्पड़ मारकर भगा दिया। इसके बाद बाउंसर ने गर्दन पड़कर उसे बाहर की तरफ धकेल दिया तो वह वहां से वापस चला गया। राज सोनकर से जब पूछा गया कि क्या उसे नाना पाटेकर ने वापस बुलाकर माफी मांगने की कोशिश की तो राज ने बताया कि उसे किसी ने वापस नहीं बुलाया। राज कहा, अब काहे के सिलेब्रिटी जब उन्होंने मुझे झापड़ मार ही दिया।