शाहरुख खान का 2 नवंबर को जन्मदिन था। इस मौके पर उनके घर ‘मन्नत’ के बाहर फैन्स की भीड़ जमा हुई थी। भीड़ में 30 लोगों के फोन चोरी हो गए, जिसकी जानकारी 3 नवंबर को हुई। केस दर्ज हुआ तो बांद्रा पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 9 मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस ने शुभम जमनाप्रसाद, मोहम्मद अली और इमरान को गिरफ्तार किया है। हर साल शाहरुख खान के बर्थडे के मौके पर फैन्स उनके निवास –मन्नत के सामने रोड पर इकट्ठा होकर जश्न मनाते हैं। एक्टर भी घर की बालकनी में आकर सभी से रूबरू होते हैं।