वाघ बकरी चाय समूह के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई का रविवार देर शाम अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। 49 वर्षीय देसाई पर उनके घर के बाहर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया था। इस हमले से वह गिर पड़े, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। देसाई 15 अक्टूबर को सुबह की सैर के दौरान कुत्तों को भगाने की कोशिश कर रहे थे।