अमरीकी कंपनी वॉल्ट डिज्नी मुकेश अंबानी के रिलायंस ग्रुप के साथ मल्टी बिलियन डॉलर डील जल्द ही फाइनल कर सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार,पिछले महीने अंबानी के अलावा डिज्नी की गौतम अडाणी, सन टीवी के मालिक कलानिधि मारन और कुछ प्राइवेट इक्विटी फर्म से भी बातचीत चल रही थी। हालांकि, अब यह डील मुकेश अंबानी के हाथ लगने वाली है। इस डील से मुकेश अंबानी की कंपनी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में टॉप लीडर बनकर उभरेगी।