रिजर्व बैक ऑफ़ इंडिया ने कहा कि 1000 रुपये के नोट दोबारा लाने का कोई प्लान नहीं है। न ही इसे लेकर आने वाले समय में कोई योजना है। सोशल मीडिया पर यह खबर चल रही थी कि रिजर्व बैंक 1000 रुपये का नोट दोबारा वापस लाने वाला है। इस मामले पर रिजर्व बैंक ने अब सबकुछ साफ कर दिया है। रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट चलन से बाहर कर दिए हैं। 30 सितंबर को ये नोट वापस करने की डेडलाइन समाप्त हो चुकी है।