फिनटेक फर्म भारत-पे के को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोका दिया गया। वे दोनों अमरीका में न्यूयॉर्क जा रहे थे। इन दोनों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है, जिसके आधार पर यह फैसला लिया गया। ईओडब्ल्यू ने अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी के खिलाफ भारत-पे चलाने वाली रेजिलिएंट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड को 81 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने और पैसों का कथित दुरुपयोग करने के मामले में एफआईआर दर्ज की है।