दो दिन की तेजी और आज हुई बेहतरीन शुरुआत को बरकरार रखने में शेयर बाजार नाकाम रहा। निफ्टी गिरावट के साथ 19,100 के नीचे बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स में 220 प्वाइंट्स की गिरावट देखने को मिली। आज फिर ऑटो शेयरों में दबाव के साथ कारोबार हुआ। फिन निफ्टी की एक्सपायरी के दिन बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयर शुरुआती तेजी के बाद ऊपरी लेवल से टूट गए। आज सुबह निफ्टी ने 19,233 का हाई लगाया, जबकि सेंसेक्स ने 64,452 का लेवल छुआ। पूरे कारोबारी सत्र के दौरान ज्यादातर सेक्टर्स में शुरुआती बढ़त के बाद गिरावट के साथ कामकाज हुआ।