देश की हाई-प्रोफाइल स्टार्टअप्स कंपन–बायजू (Byju’s) को खिलाफ फेमा की जांच में ईडी ने 9 हजार करोड़ की गड़बड़ी पाई है। कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। हालांकि, कंपनी ने नोटिस से इनकार किया है। इस साल की शुरुआत में ईडी ने बायजू के परिसरों पर तलाशी ली थी। इस दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किए गए। छापेमारी पता चला कि कंपनी को 2011 से 2023 की अवधि के दौरान 28000 करोड़ रुपये (लगभग) का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त हुआ। कंपनी ने इसी अवधि में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के नाम पर विदेश में 9754 करोड़ रुपये (लगभग) भी भेजे हैं।