करीब 40000 करोड रुपए के मार्केट कैप वाले एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के मर्जर का फैसला किया है। स्मॉल फाइनेंस बैंक स्पेस में भारत में पहले मर्जर के तहत फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में मर्ज होने जा रही है। यह एक ऑल शेयर डील होगी। फिन केयर के शेयरहोल्डर को हर 2000 शेयर्स के लिए एयू एसएफ़बी के 579 शेयर मिलेंगे। फिनकेयर और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के मर्जर के बाद इसका मार्केट कैप 50,000 करोड रुपए को पार कर जाएगा।
एयू बैंक में मर्ज होगा फिनकेयर
RELATED ARTICLES