उदय कोटक के बेटे जय कोटक ने पूर्व मिस इंडिया अदिति आर्य के साथ शादी की। जय कोटक कोटक महिंद्रा बैंक के डिजिटल फर्स्ट मोबाइल बैंक कोटक 811 की जिम्मेदारी संभालते हैं और अदिति आर्या मॉडलिंग और एक्टिंग में काम करती हैं। उदय कोटक का नेटवर्थ 1.15 लाख करोड़ रुपये है। मुंबई में अंबानी के जियो कन्वेंशन सेंटर में जय कोटक ने अदिति आर्य के साथ शादी की। अन्य रस्में और समारोह राजस्थान के उदयपुर में आयोजित किए गए। मई में दोनों ने प्राइवेट फंक्शन में सगाई की थी।