प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत डायरेक्ट सेलिंग कंज्यूमर गुड्स कंपनी एमवे इंडिया एंटरप्राइज प्राइवेट लिमिटेड (Amway India Enterprise Pvt. Ltd.) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। ईडी ने हैदराबाद के मेट्रोपॉलिटन सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायालय में ये मुकदमा दर्ज कराया है। अदालत ने आज ईडी की शिकायत पर संज्ञान लिया है। ईडी ने एमवे और उसके डायरेक्टरों के खिलाफ तेलंगाना पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच की। एफआईआर के अनुसार एमवे सामान बिक्री की आड़ में अवैध ‘मनी सर्कुलेशन स्कीम’ को बढ़ावा दे रही है।