प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनतेरस के मौके पर हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष पवन मुंजाल की 24.95 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के प्रावधानों के तहत की गई है। इससे पहले एजेंसी ने मुंजाल की 25 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी। यह मामला 2018 का है, जब पवन मुंजाल के कथित करीबी सहयोगी अमित बाली को 81 लाख रुपए की अघोषित विदेशी मुद्रा ले जाने के आरोप में हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया था।