दीवाली के पांच दिवसीय त्यौहार पर देशभर में 3.75 लाख करोड़ रुपए का रिकॉर्ड व्यापार हुआ है। कार्तिक पूर्णिमा तक इसके सवा चार लाख करोड़ का आंकड़ा पार कर जाने की उम्मीद है। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि इस वर्ष दिवाली सीजन में देशभर के बाज़ारों में पौने चार लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा का रिकॉर्ड-तोड़ व्यापार हुआ। ग्राहकों ने जमकर भारतीय वस्तुओं की ख़रीदारी की। गोवर्धन पूजा, भैया दूज, छठ पूजा, तुलसी विवाह और कार्तिक पूर्णिमा पर लगभग 50 हज़ार करोड़ रुपये का और व्यापार होने की संभावना है।