रिलायंस रिटेल लालभाई परिवार प्रवर्तित अरविंद फैशन के खुदरा सौंदर्य कारोबार का अधिग्रहण करेगी। अरविंद फैशन लिमिटेड ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा कि कंपनी सेफोरा की पूरी हिस्सेदारी बेचने और हस्तांतरण करने के लिए रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी रिलायंस ब्यूटी एंड पर्सनल केयर लिमिटेड के साथ उसने शेयर खरीद समझौता किया है। इसके साथ ही अरविंद फैशन के शेयर आज इंट्रा डे ट्रेड में 10 फीसदी तक चढ़ गए है। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यह शेयर 5.85 फीसदी की तेजी के साथ 344 रुपए पर बंद हुआ है।