सरकारी सेक्टर के यूको बैंक ने इस बार दिवाली पर अपनी हर ब्रांच के टॉप 10 डिफॉल्टर्स को मिठाई देने की योजना बनाई थी। बैंक ने इस बारे में एक सर्कुलर जारी किया था, लेकिन इसे वापस ले लिया गया। डिफॉल्टरों को वैल्यूबल कस्टमर की तरह तवज्जो दी जानी थी। बैंक ने एक नवंबर को सर्कुलर जारी करके कहा था कि हर ब्रांच के 10 टॉप डिफॉल्टर्स को दिवाली पर ब्रांच हेड खुद जाकर मिठाई का डिब्बा देंगे। कुछ समय पहले देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने भी लोन के भुगतान में डिफॉल्ट करने वाले ग्राहकों को चॉकलेट भेजने का फैसला किया था।