Sunday, December 3, 2023
Ad Space
Homeवित्त वाणीक्रेडिट कार्ड, लोन लेना नहीं होगा आसान

क्रेडिट कार्ड, लोन लेना नहीं होगा आसान

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के नए नियम लागू होने के बाद अब क्रेडिट कार्ड बनवाना और पर्सनल लोन लेना आसान नहीं होगा। दरअसल, समय पर पेमेंट के मामले कम होने से आरबीआई इस तरह के लोन को लेकर सख्‍त हो गया है। बैंक नियमों को सख्‍त करते हुए कहा है कि अब बैंकों और नॉन बैंकिंग कंपनियों को अनसिक्‍योर्ड लोन पोर्टफोलियो के लिए ज्‍यादा पूंजी अलग रखने की आवश्‍यकता होगी। यह पूंजी पहले से 25 फीसदी ज्‍यादा होगी।

विस्तार से…

इससे पहले 100 फीसदी पूंजी अलग रखी जाती थी, अब उन्हें 125 फीसदी पूंजी रखनी होगी। बैंक पहले पांच लाख का लोन देते थे तो पांच लाख रुपए अलग से रखने होते थे, लेकिन अब 25 फीसदी ज्यादा यानी 6 लाख 25 हजार रुखने होंगे। इस नियम से बैंकों के पास लोन के लिए कम पैसे बचेंगे। ऐसे में ग्राहकों को लोन देने में बैंक अब आनाकानी करेंगे। बैंक लोन के लिए नए नियम भी जारी कर सकते हैं। आरबीआई के नियम का असर सिक्योर्ड लोन पर नहीं पड़ेगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments