शेयर बाजार में जिस तेजी का निवेशक इंतजार कर रहे थे, वह दिवाली के बाद मिली। अमरीकी बाजारों मंगलवार को आई जबरदस्त तेजी के बाद भारतीय बाजारों में भी आज धूमधाम रही। बीएसई सेंसेक्स 742 की बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ। शेयर बाजार के इस उछाल के साथ निवेशकों की संपत्ति बुधवार को 3.29 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बीएसई सेंसेक्स 1.14 प्रतिशत उछलकर 65,675.93 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 231.90 अंक (1.19 प्रतिशत) बढ़कर 19,675.45 अंक पर बंद हुआ।