आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के 70 घंटे काम वाले सुझाव से असहमति जताई है। उन्होंने कहा, किसी की उत्पादकता को काम के घंटों में मापा जाना ठीक नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने एक नई चर्चा भी शुरू कर दी है। हर्ष गोयनका का कहना है कि ऑफिस से 5 दिन का काम बंद हो जाना चाहिए। X सोशल मीडिया साइट पर उन्होंने कहा, 5 दिन का ऑफिस वीक अब मर चुका है! लोग अपने ऑफिस टाइम का 33 फीसदी हिस्सा रिमोट वर्क कर रहे हैं और यह एक गेम चेंजर है। काम के घंटों की फ्लेक्सिबिलिटी, लोगों के लिए 8 फीसदी वेतन बढ़ोतरी जैसी है।