रेलवे बोर्ड ट्रेनों में जनरल कोच कम करने के बाद अब जनरल कोच का खाना भी महंगा करने जा रहा है। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। रेलवे पहले रेलयात्रियों को 15 रुपए में जनता खाने के नाम से सात पूड़ी, सब्जी और आचार उपलब्ध कराता है। अब सुविधा नाम पर इसका दाम 20 रुपए तक बढ़ा दिया है। इतना ही नहीं इसका वजन भी घटा दिया है। पहले यह 350 ग्राम मिलता था और अब 337 ग्राम ही रहेगा। सुविधा केवल यह है कि यह पैकेट कोच में बेचा जाएगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे सहित सभी रेलवे ने इस सुविधा की शुरुआत के लिए स्टेशनों को चिंहित करने की तैयारी शुरू कर दी है। यह योजना है कि ट्रेन का जनरल कोच आएगा, वहां एक काउंटर लगाकर यह सुविधा दी जाएगी। रेलवे बोर्ड ने इस सुविधा को तत्काल प्रभाव से शुरू करने के निर्देश दिए हैं। नए दाम इस प्रकार होंगे–जनता खाना-इसमें सात पूड़ी, सब्जी और अचार रहेगा। इसकी कीमत 20 रुपए होगी। स्पेशल खाना-इसमें खाने के साथ एक स्थानीय मिठाई होगी। इसकी कीमत 50 रुपए रखी गई है। पानी—200 मिलीलीटर पानी दिया जाएगा। इसकी कीमत 3 रुपए रहेगी।
रेलवे ने पानी की नई कीमत ऐसेी तय की है कि यात्री रेजगारी तलाश करता फिरेगा और अगर नहीं कर पाएगा तो दुकानदार हड़प लेगा या फिर कोई दूसरा माल चिपका देगा।

