एक फूड वेंडर ने नई रेसिपी बनाने के चक्कर में आमलेट में पान मसाला मिला दिया। इंस्टाग्राम पर अभिनव नाम के अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है- रजनीगंधा आमलेट पेश करता है…फिल्मफेयर अवार्ड। वीडियो में दिख रहा है कि अंडों से भरे बाउल में फूड वेंडर दो रजनीगंधा पैकेट खोलकर डाल देता है। फिर इसे अच्छी तरह फेंट कर फ्लफी, सॉफ्ट आमलेट बना देता है। इसे ब्रेड के साथ सेंक कर सर्व करता है। इससे पहले चॉकलेट आमलेट से लेकर फलों वाली चाय तक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।