जोड़ों के दर्द और गठिया के दर्द को दूर करने के लिए कोलेजन टाइप 2 का सेवन प्रभावी है। यह प्रोटीन है, जो स्किन, हड्डी और कोशिकाओं में पाया जाता है। यह शरीर के लचीलेपन को बनाने में मदद करता है। हाइड्रोलाइज्ड कोलेजन टाइप 2 को मुर्गें की हड्डियों से निकालकर बनाया जाता है।
कोलेजन वह प्रोटीन है, जो त्वचा, हड्डियों और कनेक्टिव टिशू में पाया जाता है। यह शरीर के अन्य टिशू के आकार और लचीलेपन को बरकरार रखने का काम करता है। वैसे तो कोलेजन के कई प्रकार होते हैं, लेकिन जोड़ों में सबसे ज्यादा कोलेजन टाइप 2 पाया जाता है। हाइड्रोलाइज्ड कोलेजन टाइप 2, ऐसा प्रोटीन है, जिसे मुर्गे की हड्डियों से निकालकर तैयार किया जाता है। जोड़ों के दर्द और गठिया से जुड़े मामलों में यह कई तरह के लाभ पहुंचाता है।