अमेरिका के डॉक्टरों ने मेडिकल दुनिया में पहली बार आंख की पूरी सर्जरी करके इतिहास रच दिया है। यह इंसान की आंख का किया गया दुनिया का पहला ट्रांसप्लांट है। लेकिन यह तय नहीं है कि उस शख्स की आंखों की रोशनी वापस आएगी या नहीं। सालों से डॉक्टर कॉर्निया का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण करते रहे हैं, लेकिन हाल के सर्जरी में शख्स के चेहरे के एक हिस्से और पूरी बाईं आंख को निकालना शामिल था। जिस शख्स पर यह सर्जरी की गई वह साल 2021 में 7200 वोल्ट के करंट का झटका लगने के बाद भी बचा था। उसकी बाईं आंख पर चोट लगी थी।
पहली बारः पूरी आंख का ट्रांसप्लांट
RELATED ARTICLES