हरसिंगार (पारिजात) का पौधा औषधीय गुणों से भरपूर है। चिकितसकों के अनुसार, यह न सिर्फ बुखार, साइटिका, डेंगू, मलेरिया बल्कि चिकनगुनिया समेत तमाम रोगों के लिए रामबाण औषधि है।
स्वस्थ मानव जीवन में प्रकृति की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रकृति ने एक से बढ़कर एक जीवनदायनी औषधियां प्रदान की है, जो कि संजीवनी बूटी से कम नहीं है। इस औषधि को ज्वर हरने वाली औषधि के रूप में जाना जाता है। इसके अलावा यह मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, साइटिका जैसे तमाम पुराने से पुराने दर्द सहित विभिन्न प्रकार के बुखार को जड़ से खत्म कर देती है। इसके फूल भी खासे सुगंधित होते हैं।
ऐसे करें सेवन
डॉ. प्रियंका सिंह ने बताया कि इसके 13 पत्तों को अच्छी तरह से धोकर एक गिलास पानी में उबाल लें। जब यह आधा गिलास हो जाए तो इसको छान कर पीने मात्र से बुखार, डेंगू, मलेरिया, साइटिका ,श्वास और जोड़ों में दर्द जैसे तमाम पुराने से पुराने रोग जड़ से खत्म हो सकते हैं।