ब्रेन स्ट्रोक को लकवा भी कहा जाता है, यह समस्या अधिकतर 50 वर्ष की आयु के बाद लोगों में देखने को मिलती है। लेकिन पिछले कुछ सालों में 30 से 35 वर्ष के कम उम्र के लोगों में भी स्ट्रोक जैसी समस्याएं देखी गई हैं। सर्दी के मौसम में ब्रेन स्ट्रोक का खतरा और अधिक रहता है। ऐसे
स्ट्रोक कैसे होता है?
चिकित्सकों के अनुसार,स्ट्रोक तब होता है जब शरीर की रक्त वाहिकाओं में वसा एकत्रित हो जाती है और इससे सिर में खून का प्रवाह किसी एक या कुछ वाहिकाओं में रुक जाता है। जब सिर में खून का प्रवाह नहीं हो पाता तो ऑक्सीजन सही से शरीर तक नहीं पहुंच पाती। है और इस कारण सिर के अंदर उपस्थित कोशिकाएं तुरंत मर जाती हैं। कई बार इसका दूसरा कारण सिर में ब्लीडिंग भी हो सकता है। स्ट्रोक दो तरह के होते हैं माइनर स्ट्रोक और मेजर स्ट्रोक।
स्ट्रोक के कारण हैं-अनियमित जीवन शैली,अस्वस्थ आहार,ज्यादा तनाव,शराब, सिगरेट और गुटखा का अत्यधिक सेवन। इन सबकी वजह से व्यक्ति में हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, दिल की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है जिसके कारण स्ट्रोक आने की संभावना बनी रहती है।
सर्दियों में बढ़ जाता है स्ट्रोक का खतरा, रखें खयाल
RELATED ARTICLES