Sunday, December 3, 2023
Ad Space
Homeस्वास्थ्य वाणीटिनिटस, स्कलबेस कैंसर पर चर्चा

टिनिटस, स्कलबेस कैंसर पर चर्चा

देश में हर 100 में से पांच लोगों को कान में घंटी बजने, सांप के हिस्स की आवाज गूंजने की समस्या (टिनिटस) है। इसकी जांच के लिए अब नई तकनीक-इमेजिंग ऑडियो वेस्टीबुलोमैट्री का उपयोग किया जाने लगा है। यह जानकारी जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस नेस्कॉन-2023 के समापन कार्यक्रम में प्रतिभागी डॉक्टरों द्वारा दी गई। डॉ.मुदित मित्तल ने बताया कि इमेजिंग ऑडियो वेस्टीबुलोमैट्री में मरीज की आंखों, टच सेंस (छूना) और वेस्टीबुलर सिस्टम (कानों की आंतरिक संरचना), तीनों के रिफ्लेक्शन की जांच की जाती है। देखा जाता है कि तीनों सिस्टम एक साथ कैसा काम कर रहे हैं।

यह भी….

डॉ.एनवीके मोहन ने बताया कि स्कल बेस कैंसर में मरीज के जिंदा रहने की संभावना 50 प्रतिशत से कम हो जाती है। कान बंद होने, कान से खून आने, आवाजें आना, मुंह का टेढापन जैसे लक्षण इस बीमारी के हो सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments