भारत के बंदरगाहों पर व्यवसाई गौतम अडानी के राज का बड़ा खुलासा हुआ है। केवल दस वर्षों के भीतर अडानी ने एकमात्र मुंद्रा बंदरगाह से बढाकर देशभर में 14 बंदरगाह व टर्मिनल बना लिए। आज स्थिति ये है कि देश के 5, 422 किलोमीटर लंबे समुद्री तट पर औसतन हर 500 किमी पर अडानी का बंदरगाह या टर्मिनल है। जिनके बल पर देश की 24 फीसदी कार्गों सेवा केवल इसी व्यवसायी की कंपनी प्रदान रही है। अडानी के इतने कम समय में विकसित हुए बंदरगाह साम्राज्य को लेकर केन्द्र सरकार के दो उच्चाधिकारियों तथा प्रतिस्पर्धा आयोग के एक पूर्व नियामक ने चिंता जताते हुए केन्द्र को आगाह भी किया, लेकिन हुआ कुछ नहीं। (साभार–इंडियन एक्सप्रेस)