Saturday, December 9, 2023
Ad Space
Homeअपराध वाणीअब प्रदेशभर में दौड़ेंगे विधायक बलजीत

अब प्रदेशभर में दौड़ेंगे विधायक बलजीत

गहलोत सरकार को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायक बलजीत यादव अपनी मांगों को लेकर अब प्रदेश की 200 विधानसभाओं में दौड़ लगाएंगे। इसकी शुरुआत उन्होंने आज जैसलमेर के प्रसिद्ध तीर्थस्थल रामदेवरा से की। बाबा रामदेव के दर्शन कर बहरोड़ (अलवर) विधायक ने पोकरण तक करीब 12 किलोमीटर तक दौड़ लगाई। यादव दावा कर रहे हैं कि वे रोजाना करीब 70 किलोमीटर दौड़ लगाते हुए तीन विधानसभा कवर करेंगे।

विधायक बलजीत पेपरलीक और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर लगातार सरकार का विरोध कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 6 फरवरी को दूसरी बार जयपुर के सेंट्रल पार्क में 100 किलोमीटर की दौड़ लगाई थी। बाद में विधानसभा में उन्होंने अपनी मांग रखते हुए कहा था कि इस बार वे 200 विधानसभाओं में काले कपड़े पहन दौड़ लगाएंगे। उन्होंने इसकी शुरुआत आज कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के विधानसभा क्षेत्र से की। सुबह वे करीब 9 बजे दौड़ लगाते हुए पोकरण के गांधी चौक पहुंचे और अपनी दौड़ पूरी की।

करीब 10 महीने पहले यादव ने जयपुर के ही सेंट्रल पार्क के ट्रैक पर सुबह से शाम तक दौड़ लगाई थी। तब वे सुबह से शाम 6.30 बजे तक कुल 108 किलोमीटर दौड़े थे। इसके बाद शाम 6.30 बजे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया सेंट्रल पार्क पहुंचे थे और उनसे बात करने के बाद यादव ने अपनी दौड़ खत्म की थी। विरोध के इस अनोखे तरीके को देखते हुए बड़ी संख्या में विधायक समर्थक भी सेंट्रल पार्क में मौजूद थे।

विधायक यादव सरकार की नौकरियों में राज्य के युवाओं को 90 से 100 फीसदी आरक्षण देने की मांग सहित गैर सरकारी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण, 5 लाख पदों पर सीधी भर्ती निकालकर 6 महीनों में युवाओं को नियुक्ति देने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि परीक्षा प्रणाली को ठीक करने, प्राइवेट स्कूलों तथा कोचिंग संस्थानों द्वारा की जा रही लूट को रोकने के प्रयास हों।

उनकी यह भी मांग है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के वादे अनुसार समुद्र का पानी नहर से राजस्थान में लाने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले पर लगी रोक हटाने, भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम उठाने, किसानों को संपूर्ण फसल का सरकार को उचित मूल्य पर खरीद, किसानों व गरीबों का मुफ्त व पूरी बिजली उपलब्ध कराई जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments