बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों पर मंगलवार को आयकर के छापे पड़े। दोनों शहरों में स्थित दफ्तरों में मौजूद कर्मचारियों के फोन जब्त कर उन्हें घर भेज दिया गया। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री से जोड़कर अघोषित आपातकाल बताया है। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी इसे लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
सूत्रों के अनुसार आज सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली स्थित कस्तूरबा गांधी मार्ग वाले ऑफिस में आयकर टीम पहुंची। वहां सभी कर्मचारियों के फोन और लैपटॉप जब्त कर लिए गए। बीबीसी की तरफ से अपने स्टाफ को एक मैसेज भेजकर कहा गया है कि जो कर्मचारी घर पर हैं, वो वहीं रहें, ऑफिस ना आएं। जो स्टाफ ऑफिस में मौजूद है वो चिंता न करें।
सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग ने सर्वे ख़त्म होने तक किसी को बाहर बात करने से मना कर दिया है। आयकर विभाग ने बीबीसी के वित्तीय विभाग से पिछले कई सालों की बैलेंस शीट और लेन-देन का ब्योरा मांगा है। विभाग का सर्वे ख़त्म होने तक बीबीसी दफ़्तर सील रहेगा। आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कराधान और कुछ वित्तीय अनियमितताओं को लेकर ये सर्वे किया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि विभाग कंपनी के कारोबारी परिचालन और उसकी भारतीय इकाई से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रहा है।
उधर, मुंबई स्थित दफ्तर पर भी आयकर जांच की टीम पहुंची है। बीबीसी के मुंबई में दो दफ्तर हैं। एक बीकेसी और दूसरा खार में। आयकर टीम बीकेसी दफ्तर पर पहुंची है। कर्मचारियों को घर जाने के लिए कह दिया गया है।
छापा नहीं आईटी का सर्वे…
एक सर्वे के तहत आयकर विभाग केवल कंपनी के व्यावसायिक परिसर की ही जांच करता है और इसके प्रवर्तकों या निदेशकों के आवासों व अन्य स्थानों पर छापा नहीं मारता है।
बताते चलें कि बीबीसी द्वारा 2002 के गुजरात दंगों और भारत पर दो-भाग के वृत्तचित्र को प्रसारित करने के कुछ सप्ताह बाद यह औचक कार्रवाई हुई है। इस डॉक्यूमेंट्री को पिछले महीने सार्वजनिक मंचों से हटा दिया गया था। केंद्र ने सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2021 के तहत आपातकालीन शक्तियों का उपयोग करते हुए विवादास्पद वृत्तचित्र के लिंक साझा करने वाले कई यूट्यूब वीडियो और ट्विटर पोस्ट को ब्लॉक करने का निर्देश दिया था।
कांग्रेस ने आईटी की इस कार्रवाई को बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर बैन से जोड़ा है। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, पहले बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया। अब बीबीसी पर आयकर छापा पड़ा है। अघोषित आपातकाल। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि हम अडानी मामले में जेपीसी की मांग कर रहे हैं, दूसरी ओर बीबीसी के दफ्तर पर इस तरह की कार्रवाई हो रही है। विनाशकाले विपरीत बुद्धि। वहीं, सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर बताया कि बीबीसी के दिल्ली दफ्तर में आयकर के छापेमारी की खबर है। बहुत खूब..अप्रत्याशित।

