जाट और ब्राह्मण समाजों के बाद अब राजपूत करेंगे शक्ति प्रदर्शन। आगामी 2 अप्रैल को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में केसरिया महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। आज सीकर में इस आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया गया l
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेडी ने बताया है कि इस महापंचायत में राजपूत समाज के लाखों लोग पहुंचेंगे l हमारी मांग है कि क्षेत्रीय जन कल्याण बोर्ड का गठन हो, ईडब्लीएस को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया जाएl ईडब्लीएस धारियों को ओबीसी की तर्ज पर पंचायत चुनाव और नगर निगम चुनाव में आरक्षण दिया जाएl उन्होंने कहा कि राजस्थान में 1 करोड़ 35 लाख राजपूत हैं। हम जनगणना कराने के लिए भी तैयार हैं l जब सरकार ने सभी समाजों के बोर्ड बना दिए हैं, तो क्षत्रिय समाज का क्यों नहीं बनाया। हमें भी अपना अधिकार चाहिए l
गोगामेडी ने कहा, समाज के हक में आने वाली युवा पीढ़ी के लिए हमने यह केसरिया महापंचायत रखी है, ताकि आने वाली युवा पीढ़ी का भला हो सकेl पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने ही आर्थिक पिछड़ों व सवर्णों की बात की और यह आरक्षण लियाl इसका लाभ आज राजस्थान में मिल रहा है, लेकिन केंद्र की भर्तियों में नहीं मिल रहा l हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार भी हमें इस श्रेणी का लाभ दे l

