रेलवे अपनी कमाई को बढ़ाने के लिए नए-नए तरीके अपना रही है। इसी कड़ी में रेल पोस्ट कार्गों सर्विस की शुरुआत की गई है। इस सर्विस में यात्रियों की जगह ट्रेन की एसी बोगियों में माल की ढुलाई होगी।
इसके तहत आज आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले से चॉकलेट से भरी ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हुई है। रेल अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेन की दो एसी बोगियों में कोई यात्री नहीं होंगे। इन दोनों बोगियों में केवल चॉकलेट के कार्टन भरे होंगे।
तिरुपति जिले के श्री सिटी में मशहूर चॉकलेट कंपनी कैडबरी का कारखाना है। जहां से चॉकलेट की एक बड़ी खेप दिल्ली लाई जा रही है। एसी अथवा ठंडे स्थान पर स्टोरी की जाने वाली इन चॉकलेट के कार्टन को एसी-2 टियर के दो डिब्बों में रखा गया है। भारतीय रेलवे के अनुसार यह कमाई बढ़ाने के साथ-साथ अपने संसाधनों के अभिनव उपयोग की दिशा में एक बड़ी पहल है।
अधिकारियों के अनुसार रेलवे का लक्ष्य कैडबरी की मूल कंपनी मोंडेलेज की परिवहन जरूरतों को पूरा करना है, जिसके आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में कारखाने हैं और देश के सभी हिस्सों में आपूर्ति की जाती है। इस नायाब पहले के तहत रेलवे ने अपने वातानुकूलित कोचों में चॉकलेट के परिवहन के व्यवसाय में कदम रखा है, ताकि वे पिघले नहीं।
बीते दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने समय-सारणी वाली अभिनव पार्सल सेवा रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस के लिए भारतीय डाक विभाग के संसाधनों को संयोजित किया है। सेवा के तहत, डाक विभाग पार्सल बुक करेगा और रेलवे उन्हें अपनी पार्सल ट्रेनों में एक गारंटीकृत ट्रांजिट समय के साथ ले जाएगा। एक बार अपने गंतव्य पर पहुंचने के बाद, डाक विभाग पार्सल को उनके अंतिम-मील गंतव्य तक ले जाएगा।

