Tuesday, December 5, 2023
Ad Space
Homeअपराध वाणीकेरल स्टोरी मामलाः साध्वी प्राची पर एफआईआर

केरल स्टोरी मामलाः साध्वी प्राची पर एफआईआर

बॉलीवुड फ़िल्म ‘द केरल स्टोरी’ की देशभर के सिनेमा हॉल्स में भाजपा नेताओं और सामाजिक संस्थाओं की ओर से स्क्रीनिंग कराई जा रही है। इसी कड़ी में जयपुर में इस फ़िल्म की स्क्रीनिंग के बाद साध्वी प्राची द्वारा दिए गए भाषण को भड़काऊ मानते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार फिल्म शो के बाद विद्याधर नगर थाने के एएसआई मदन लाल ने वहां मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने दर्ज रिपोर्ट में शिकायत की है कि विद्याधर नगर के फन स्क्वायर स्थित फन स्टार सिनेमाहॉल में 14 मई को फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के शो के बाद साध्वी प्राची और हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों की ओर से भड़काऊ नारेबाजी की गई।

साध्वी के खिलाफ शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने शो के बाद एक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ भाषण दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विद्याधर नगर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार का कहना है कि मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं, साध्वी प्राची ने कहा है कि वह ऐसे किसी मामले से डरने वाली नहीं है और हिन्दू लड़कियों के लिए ऐसे ही आवाज़ उठाती रहेंगी। जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर के सामने भी फ़िल्म स्क्रीनिंग के बाद आपत्तिजनक नारे लगने का एक अन्य वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में फिल्म दिखाने के बाद सौम्या गुर्जर की मौजूदगी में दुर्गा वाहिनी की कार्यकर्ता नारा लगाते दिख रहीं हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments