प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें किसानों के लिए कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि किसानों को खाद में सब्सिडी मिलती रहेगी। इसकी कीमतों पर सरकार किसी तरह का असर नहीं होने देगी। एनबीएस के तहत किसानों को खाद रिहायती दामों पर मिलती रहेगी। यूरिया पर भी एक पैसा नहीं बढ़ेगा। एमओपी 45 रुपए प्रति बोरी कम पर मिलेगा। यूरिया, डीएपी पहले की कीमत पर मिलती रहेगी।