पैरोल से फरारी के दौरान 2 जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले एक लाख रुपए के ईनामी बदमाश अजय पाल सिंह तंवर को पुलिस गिरफ्तार कर सूरत से जोधपुर ले आई है। जोधपुर पुलिस ने अजयपाल सिंह की अपील का एक वीडियो जारी किया है। वीडियों में युवाओं से अपील करते हुए अजयपाल कह रहा है कि कोई भी अपराध जगत को फोलो नहीं करे। मुझे पुलिस से बचने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ी। गिरफ्तारी के डर से मैं मानसिक रूप से तनाव में आ गया। कोई भी पैसे के लालच में अपराध न करें।
वीडियों में अजयपाल अपना गुनाह कबूल करते हुए कह रहा है, मुझे एक हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हो रखी है। दिसंबर 2018 को मुझे 20 दिन की पैरोल मिली थी। पैरोल मिलने के बाद मैं फरार हो गया। कुछ दिनों बाद मैंने जालोर में एक हत्या कर दी थी। हत्या करके मैं फिर फरार हो गया। थोड़े टाइम बाद मैंने जोधपुर के भाटी चौराहे पर एक और हत्या कर दी। हत्या के बाद मैं फिर से फरार हो गया।
कबूलनामे वाले वीडियो में अजयपाल आगे बता रहा है, पुलिस गिरफ्तारी के लिए मेरे पीछे इस कदर पड़ी थी कि मुझे दर-दर की ठोकरें खानी पड़ी। जो मुझे शरण देते, मेरे दोस्त हो या मेरे रिश्तेदार हो, पुलिस उन सभी को गिरफ्तार कर लेती थी। मेरे सभी दोस्त और रिश्तेदारों ने मुझसे संपर्क तोड़ना शुरू कर दिया। मेरी गिरफ्तारी के बाद सभी लोगों ने मुझसे संपर्क तोड़ दिया। गिरफ्तारी के डर से मैं मानसिक रूप से डिप्रेशन में आ गया, जिसके चलते मैं कहीं भी बाहर नहीं निकल सकता था। मेरा पूरा समय घर में ही निकलता था। मेरी पत्नी की इतनी बेइज्जती हुई कि ससुरालवालों ने मुझपर तलाक के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। मैंने अपराध तो कर लिया, लेकिन मेरा जीवन दू-भर हो गया। कोई भी पैसे की लालच में अपराध न करें। मेरी यहीं विनती है- पैसों के लालच में कोई भी युवा अपराध न करें।
जोधपुर पुलिस ने आरोपी अजयपाल उर्फ एपी सिंह को सोमवार देर रात गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया था। इस एक लाख के ईनामी बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 6 टीमें बनाई थी। इनमें शामिल 40 पुलिसकर्मियों ने 200 दिन तक अजयपाल का एक लाख किमी तक पीछा किया था। पुलिस ने देश के 5 राज्यों में आरोपी की तलाश की थी। आखिरकार, गुजरात के सूरत में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने आरोपी अजय पाल के साथ ही सहयोग व शरण देने वाले कई आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

