गुजरात में 24 घंटे के दौरान नवरात्रि समारोह में गरबा करते समय 10 लोगों की मौत हो गई। इन सभी ने दिल का दौरा पड़ने से दम तोड़ा है। प्रदेश में 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाओं को नवरात्रि के पहले 6 दिनों में हृदय से संबंधित मामलों की 521 कॉल और सांस फूलने की 609 कॉल प्राप्त हुई हैं। इनमें से अधिकतर कॉल कथित तौर पर शाम 6 बजे से 2 बजे के बीच प्राप्त हुईं, जब आमतौर पर गरबा उत्सव होता है।