Sunday, December 3, 2023
Ad Space
Homeअपराध वाणीट्रेक्टर, ट्रकों पर ढोल-नगाड़े बजाते पहुंच रहे ‘गदर-2’ देखने

ट्रेक्टर, ट्रकों पर ढोल-नगाड़े बजाते पहुंच रहे ‘गदर-2’ देखने

राजस्थान में फिल्म गदर-2 ने गदर मचा दिया है। जयपुर तथा कुछ अन्य शहरों के सिनेमा घरों के बाहर सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर इस फिल्म देखने के लिए ट्रैक्टरों और ट्रकों की कतार देखी गईं हैं। सिनेमा हॉल के अंदर जैसे ही ‘मैं निकला ओ गड्डी ले के’ गाना बजता है, लोग स्क्रीन की तरफ दौड़कर थिरकने लगते हैं। जयपुर के लगभग सभी सिनेमाघरों का यही नजारा है, जहां ‘गदर-2’ फिल्म के हर सीन और गाने पर लोग जमकर नाच रहे हैं और तालियां बजा रहे हैं।

भीलवाड़ा में भी युवा ट्रैक्टर में सवार होकर बड़ी संख्या में फिल्म गदर 2 को देखने सिनेमाघर पहुंचे। युवाओं का अनोखा तरीका देखकर लोग दंग रह गए। युवाओं ने पहले ट्रैक्टरों की रैली निकाली और बाद में फिल्म देखने पहुंचे। युवा हलेड़, दांथल, भोली आदि गांवों से ट्रैक्टर परसवार होकर ढोल नगाड़ों के साथ रैली के रूप में भीलवाड़ा पहुंचे।
जयपुर में आईनॉक्स के जनरल मैनेजर मार्केटिंग संजीव शर्मा ने कहा, सिनेमाघरों में अभी अच्छा माहौल है। खास बात यह है कि जो लोग कोविड के बाद सिनेमाघरों से दूर थे, वे एक बार फिर खुशी-खुशी वापस आ गए हैं। सभी सिनेमा हॉल में समाज के हर वर्ग के लोग दिख रहे हैं।

फिल्म वितरक राज बंसल का कहना है, पहले इन लोगों का सिनेमा से मोह खत्म हो गया था। पिछले पांच दिनों से शो हाउसफुल हैं। इसके अलावा ‘ओएमजी 2’ और ‘रॉकी रानी’ के शो भी पहले से ही हाउसफुल हैं। यह मनोरंजन उद्योग के लिए सबसे अच्छा समय है, क्योंकि ‘गदर 2’, ‘ओएमजी 2’ जैसी फिल्मों की रिलीज के साथ रिकॉर्ड कमाई हुई है। उन्होंने बताया कि जयपुर में ‘गदर 2’ ने अब तक 12 करोड़ रुपये, जबकि ‘ओएमजी 2’ ने 2.5 करोड़ रुपये कमाए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments