राजस्थान विधानसभा चुनाव के पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से आज सुबह दो कांग्रेस नेताओं प्रदेश कांग्रेस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और हालिया प्रत्याशी घोषित विधायक ओम प्रकाश हुड़ला के 11 ठिकानों पर रेड मारी गई। साथ ही ईडी ने सीएम अशोक गहलोत के पुत्र व आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत को समन जारी एक मामले में पूछताछ के लिए मुख्यालय तलब किया है। समन के नोटिस में वैभव गहलोत को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 का ज़िक्र करते हुए दस्तावेज़ों के साथ पेश होने की बात कही गई है।