बांसवाड़ा जिले के झड़स में गुजराती पाटीदार समाज की बैठक में 25 कुरीतियों पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया। शादी में बैंड नहीं बजवाने, युवाओं के दाढ़ी रखने पर शादी से रोकने, प्री-वैडिंग शूट नहीं करने सहित कई अहम निर्णय किए गए हैं। साथ ही इन सामाजिक नियमों की पालना नहीं करने पर 11 हजार रुपए का जुर्माना भी तय किया गया है।
बैठक में समाज के प्रबुद्धजन शामिल हुए। खासमहेश पाटीदार ने बताया कि बैठक में सामूहिक विवाह व विधवा पुन: विवाह कराने का भी निर्णय लिया। वहीं लड़का-लड़की एक विवाह के बाद दूसरा विवाह नहीं कर सकेंगे, शादी विवाह में घोडा बैंड, डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया। शादी के बाद दुल्हन के साथ बुआ या सहेली नहीं जाएगी। मृत्युभोज बंद, यादि पारिवारिक रूप से इसे करना है तो हलवा, दाल चावल ही बनाने, प्रसव के समय महिलाओं द्वारा मिलने जाने आदि अन्य प्रतिबंध भी लगाए गए।
बैठक में समाजजनों ने कहा कि हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने बच्चों को संस्कारी व बेहतर शिक्षा की ओर प्रेरित करें।

