सियाचिन में तैनान अग्निवीर गवाते अक्षय लक्ष्मण शहीद हो गए। वह भारतीय सेना के पहले अग्निवीर हैं जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। उनकी मृत्यु का कारण अभी सावर्जनिक नहीं किया गया है। भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि सभी रैंक के अधिकारी, कठिन ऊंचाइयों पर तैनात अग्निवीर गवाते अक्षय लक्ष्मण के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं।