राजस्थान के धौलपुर में मोहर्रम के ताजियों को करबला में ले जाते वक्त चार युवक करंट लगने से घायल हो गए। उनको पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान 3 युवकों की मौत हो गई। एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने अस्पताल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। स्थिति को काबू में करने के लिए आठ थानों की पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 2 पुलिसकर्मी, 2 जेईएन और एक लाइनमैन को सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के अनुसार धौलपुर में रविवार सुबह मोहर्रम का ताजिया दफनाने जा रहे 4 युवक करंट की चपेट में आ गए। चारों युवक अपने कंधे पर इस्लामपुरा का पंचायती ताजिया लेकर शेरगढ़ किले के पास कर्बला जा रहे थे। लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने ताजियों को दफनाने के लिए जल्दबाजी की थी। ऐसे में युवा ताजिए को लेकर चले गए और रास्ते में हादसा हो गया।
इस्लामपुरा और शैतान पुरा के रहने वाले युवक मूवीन (25) पुत्र दिलशान, अनवर (19) पुत्र मुनव्वर रिहान (18) पुत्र साबिर और वसीम (18) पुत्र दिलशाद करंट की चपेट में आ गए। चारों युवक अपने कंधे पर ताजिया लेकर कर्बला की ओर जा रहे थे, तभी ताजिया ऊंचा होने की वजह से 11 हजार केवी के तार की चपेट में आ गया।

