जवाई बांध के गेट खोंलने से नदी में आए उफान के बीच फंस गए 4 मजदूर, एसडीआरएफ रेक्सयू टीम ने 3 घंटे तक रेस्क्यू कर उन्हें बचाने में सफलता हासिल की।
सिरोही जिले के शिवगंज में जवाई नदी के पानी में बीती शाम चार श्रमिक फंस गए। वे नदी के बहाव क्षेत्र में एक कुएं पर काम कर रहे थे। तभी पानी का बहाव तेज हो गया, और वे फंस गए। इन श्रमिकों को एसडीआरएफ की टीम ने बचा लिया।
आपदा कार्यालय सिरोही के प्रभारी बीरबल सिंह बाजीया ने बताया कि एसडीआरएफ टीम के कुल 22 जवान जरूरी उपकरणों व साधनों के साथ पहुंचे और बरसात के बीच नाव लेकर निकले। टीम ने जवाई नदी के टापू पर फंसे चारों श्रमिकों को नाव में बिठाकर वापस किनारे ले आए। वहां उपस्थित विधायक संयम लोढा, जिला कलक्टर डॉ भवंरलाल व एसपी ज्येष्ठा मैत्रीय आदि ने उनका स्वागत किया।
नाव से उतरते ही युवा श्रमिक श्रवण, कैलाश, प्रकाश व मंजू ने बताया कि वे कैसे अचानक पानी आए पानी में फंसे। इन श्रमिकों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाले जाने पर सभी ने राहत की सांस ली। जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नदी के बीच में कुएं की दीवार पर बैठे हुए चारों श्रमिको को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
बता दें कि भारी वर्षा से पानी की खासी आवक के कारण जवाई बांध के तीन गेट खोले गए थे, जिससे नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया। इस बीच शिवगंज के पास बहाव क्षेत्र में बने कुएं पर काम कर रहे चार श्रमिक फंस गए। वे कुएं की दीवार पर बैठकर पानी का बहाव कम होने का इंतजार कर रहे थे।

