भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विनोद कांबली एक बार फिर बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। उऩके खिलाफ पत्नी ने बांद्रा के फ्लैट में शराब के नशे में कथित रूप से गाली देने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एफ़आईआर दर्ज़ कराई है। कांबली की पत्नी एंड्रिया हेविट ने मुंबई पुलिस में उनपर कुकिंग पैन का हैंडल फेंककर मारने का गंभीर आरोप लगाया है, जिससे उनके सिर पर चोट आई है।
इस घटना को कांबली के 12 साल बेटे ने देखा और उऩको शांत करने की कोशिश की। मगर वह शांत नहीं हुए और दौड़कर किचन में गए। वहां से पैन का हैंडल लेकर आए और अपनी पत्नी पर फेंक दिया। बांद्रा पुलिस ने कहा कि विनोद कांबली की पत्नी पहले भाभा हॉस्पिटल गईं। इसके बाद मामला दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंची।
पत्नी एंड्रिया हेविट ने अपनी एफ़आईआर में कहा है कि नशे में टल्ली कांबली ने बांद्रा स्थित फ्लैट में शुक्रवार को उनसे गाली गलौच की, फिर कुकिंग पैन उठाकर उनके सर पर दे मारा। एंड्रिया ने कहा, उसे शांत करने की कोशिश करने के बावजूद, उसने मुझे और मेरे बेटे को बिना किसी कारण के गाली दी। खाना पकाने वाले पैनहैंडल को मारने के बाद उसने फिर से बल्ले से हमला किया। मैं उसे रोकने में कामयाब रही। उसके बाद अपने बेटे के साथ हॉस्पिटल गई।
बांद्रा पुलिस ने कांबली के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 (स्वेच्छा से खतरनाक हथियारों से चोट पहुंचाना) और 504 (अपमान) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी विनोद कांबली को बीते साल फरवरी में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। तब उन्होंने शराब के नशे में अपनी गाड़ी से दूसरी गाड़ी को टक्कर मार दी थी।

