ईडी की कार्रवाई से नाराज सीएम अशोक गहलोत ने एक प्रेस कॉफ्रेंस की, जिसमें कहा, डिड्डी दल की तरह ईडी के उपयोग से भाजपा खत्म होगी। बेटे वैभव को बेवजह परेशान किया जा रहा है। मेरे बेटे या पीसीसी चीफ का सवाल नहीं है। इन्होंने पूरे देश में आतंक मचा रखा है। भाजपा को अपना चुनाव चिन्ह ईडी बना लेना चाहिए। भाजपा नहीं चाहती की हम जनता को राहत दें। हमारी योजनाओं से भाजपा घबरा गई है। सीएम ने कहा कि ईडी ने वैभव को कल नोटिस दिया और आज कहा हाजिर हो जाओ। न हम डरे है, न डरेंगे, डटकर मुकाबला करेंगे।
बेटे को नोटिस पर भड़के गहलोत
RELATED ARTICLES