Saturday, December 2, 2023
Ad Space
Homeअपराध वाणीबेरोजगारी पर गाना—छा गए बिहारी युवक

बेरोजगारी पर गाना—छा गए बिहारी युवक

बिहार में कुछ युवाओं ने बेरोजगारी पर बनाए मजेदार वीडियो से वे सोशल मीडिया पर छा गए हैं। भागलपुर के रहने वाले यूट्यूबर आदर्श आनंद ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो बनाया था जिसमें उन्होंने ऋषि कपूर के मशहूर गाने ‘मेरी उमर के नौजवानों’ को रिमिक्स किया है। इसी गाने पर कुछ युवकों का नया वीडियो जमकर वायरल हो रहा ह। यह गाना कर्ज फिल्म के गाने- ऊं शांति- की धुन पर है।

वीडियों में दिख रहा है कि कुछ लड़के किसी म्यूजिक बैंड की तरह खड़े हैं। एक के हाथ में गिटार है, तो एक के पास ड्रम की तरह सजी स्टील की बाल्टियां हैं। किसी ने कंघी को माइक बनाया हुआ है। सबकी आंखों पर रंगीन चश्मे हैं और वे किसी रॉकस्टार की तरह परफॉर्म कर रहे हैं। उनमें से एक गाना शुरू करता है- हे, क्या तुमने कभी कोई फॉर्म फिल किया? रेलवे को चार सौ एक्सट्रा दिया, मैंने भी दिया। ला… ला… ला… मेरी उमर के बेरोजगारों जाति धर्म के चश्मे उतारो… देखो ये कमीशन, दे रहे हैं हमको टेंशन… यूपीएससी, एसएससी, रेलवे हर कोई खेलता है छात्रों से खेल.. वे लेते नहीं है एग्जाम, यूंही साल हमारे करते बर्बाद।

एक्स (x) पर इस क्लिप के कैप्शन में लिखा है- मेरी उमर के बेरोजगारों.. जाति धर्म के चश्मे उतारो..!! 21 सितंबर को शेयर किए गए इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 3 हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं। लोग इस पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं। किसी ने मजे लेते हुए कहा- हम भी बेरोजगार हैं, इनके दर्द को समझ सकते हैं। वहीं, दूसरे ने कहा- कमाल हो गया… छा गए भाई लोग। इस वीडियो के जरिए मजेदार तरीके से बेरोजगार युवाओं की व्यथा सुनाने की कोशिश की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments