राजस्थान के भरतपुर में जमीनी विवाद के चलते भाई ने भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। युवक पर आरोपी ने 8 बार ट्रैक्टर चढ़ाकर उसे कुचला, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस घटना में 10 लोग बुरी तरह से घायल भी हुए हैं। इनका इलाज बयाना के अस्पताल में चल रहा है। मामला बयाना के सदर थाना इलाके के अड्डा गांव का है। यहां लंबे समय से दो भाईयों– बहादुर और अतर सिंह गुर्जर के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक को ट्रैक्टर से कुचलकर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया गया।