Sunday, December 3, 2023
Ad Space
Homeअपराध वाणीमनोज के डॉयलाग्स बदलने के ट्वीट पर भी गुस्सा

मनोज के डॉयलाग्स बदलने के ट्वीट पर भी गुस्सा

प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ग्रैंड स्केल जहां लोगों को रोमांचित कर रहा है, वहीं इसके डॉयलाग्स ने काफी निराश किया। रामायण की कहानी दिखने वाली फिल्म में कई डॉयलाग आज की आम बोलचाल की भाषा में हैं, जिसकी वजह से पहले दिन से ही फिल्म की खूब आलोचना हो रही है। अब मनोज मुंतशिर ने कहा है कि इसी हफ्ते फिल्म के विवादित डायलॉग बदल दिए जाएंगे।

‘आदिपुरुष’ के डायलॉग लिखने वाले राइटर मनोज मुंतशिर ने शनिवार को अपने डायलॉग्स के बचाव में कहा था कि ऐसी भाषा गलती से इस्तेमाल नहीं हुई, बल्कि ये जानबूझकर किया गया है। ताकि युवा वर्ग फिल्म से खुद को रिलेट कर सके। उन्होंने कहा कि भारत के कई कथावाचक इसी तरह की भाषा में कथा सुनाते आए हैं। मगर अब मनोज ने फिल्म के डायलॉग्स को लेकर ट्विटर पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की है। उन्होंने कहा कि जनता की भावना से बढ़कर उनके लिए कुछ भी नहीं है।

अपने ट्वीट के अंत में मनोज ने लिखा कि वो अपने संवादों के पक्ष में अनगिनत तर्क दे सकते हैं, लेकिन उन्होंने फिल्म के मेकर्स और डायरेक्टर के साथ मिलकर तय किया है कि डायलॉग्स बदल दिए जाएं। उन्होंने दर्शकों से वादा करते हुए लिखा, मैंने और फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं, उन्हें संशोधित करेंगे। इसी सप्ताह वो फ़िल्म में शामिल किए जाएंगे। श्रीराम आप सब पर कृपा करें!

बताते चलें कि ‘आदिपुरुष’ के जिस डायलॉग पर बहुत लोगों ने आपत्ति जताई है, वो डायलॉग है– तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की और जलेगी भी तेरे बाप की। 

मनोज की इस सफाई के लिए भी लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। लोगों को लगता है कि मनोज सिर्फ सफाई दे रहे हैं, खुलकर माफी भी नहीं मांग रहे हैं। एक यूजर लिखता है, हाथ जोड़कर गलती मांग लें तो कुछ नहीं होता, लेकिन ये तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, ऊपर से ‘कुछ लोग कुछ लोग’ करके सभी का विरोध कर रहे हैं। एक अन्य यूजर ने कहा, माफी मांगने की बजाय सफाई दे रहे हो, यह आपकी सबसे बड़ी भूल है। रावण और आप, ओम राउत में कोई अंतर नहीं दिख रहा है। रावण को घमंड था कि वो जो कर रहा है, वो सही है और आप लोगों में भी वही घमंड दिख रहा है आज। जल्द ही आप लोगों को अपने कर्मों का फल मिलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments