रिलायंस ग्रुप के एमडी और जाने माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को आज जान से मारने की धमकी मिली है। एक अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल करके मुकेश अंबानी से 20 करोड़ रुपए मांगा और पैसे न देने पर उन्हें जान से हाथ धोने की धमकी दी। सूत्रों के अनुसार अंबानी को यह ईमेल 27 अक्तूबर को भेजा। मुकेश अंबानी को धमकी मिलने के बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी। गामदेवी पुलिस ने अज्ञात शख़्स के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 387 और 506 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर की है।